Posts

Showing posts with the label Durga Maa

Sri Durga Chalisa with Lyrics and Meaning

Image
Sri Durga Chalisa with Lyrics and Meaning   https://youtube.com/playlist?list=PLGDM7kPUUUMKy5Rg-jsDy-JPWdY4kWdXy&si=bP6A3uScFSAjpBMy श्री दुर्गा चालीसा में माँ भगवती आदि शक्ति का गुणगान किया गया है। दुर्गा चालीसा की रचना देवीदास जी ने की थी। माना जाता है कि कलिकाल में दुर्गा चालीसा के पाठ से व्यक्ति सभी प्रकार के भवबंधनों से पार होकर मुक्त हो जाता है। 👉 Learn and chant:  1. नमो नमो दुर्गे सुख करनी।   नमो नमो अम्बे दुख हरनी॥ सुख प्रदान करने वाली, हे दुर्गा मां, मेरा नमस्कार स्वीकार करें और मेरे सभी दुखों को हर लें। 🎧 Listen to it ⏬️ 2. निराकार है ज्योति तुम्हारी।     तिहूं लोक फैली उजियारी॥ माँ, आपकी ज्योति का प्रकाश अनंत है और इस प्रकाश से पृथ्वी, आकाश और पाताल तीनों ही लोकों में उजाला छाया हुआ है। 🎧 Listen to it ⏬️ 3. शशि ललाट मुख महाविशाला । नेत्र लाल भृकुटि विकराला ॥ हे माता , आपका मुख बहुत विशाल है और चंद्रमा के समान चमकदार है। वहीं आपकी आंखें लाल और भौंहें बहुत ही विकराल हैं। 🎧 Listen to it ⏬️ 4. रूप मातु को अधिक सुहावे। दरश करत जन अति सुख पावे॥ ह...